NIOS Admission 10th,12th

    Online Admission-NIOS Form

    Our team will contact you soon after registration

    NIOS: शैक्षिक योग्यता, प्रवेश परीक्षाएँ, एडमिशन प्रक्रिया तथा अन्य जानकारी-

    नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ ओपन स्कूलिंग का उद्देश्य समाज के ग्रामीण या पिछड़े वर्ग के बच्चो व युवाओं को शिक्षा प्रदान करवाना हैं. NIOS बोर्ड सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी व वोकेशनल courses प्रदान करता है साथ ही यह अन्य बोर्ड एग्जामिनेशन में फेल हुए छात्रों को ऑन-डिमांड एग्जामिनेशन की सुविधा देता है. यहाँ पढ़िये और जानिए NIOS बोर्ड के बारें में.

    नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ ओपन स्कूलिंग (NIOS) भारत का एकमात्र मंच है जहां ऐसें छात्र एडमिशन लेते हैं जो शिक्षा निजी मोड में पूरी करना चाहते हैं. NIOS बोर्ड के माध्यम से छात्र अपनी शिक्षा पूरी कर बाकी शिक्षा बोर्ड के छात्रों की तरह अपनी आगे की पढाई कर सकते है और अपना करियर बना सकते है. NIOS बोर्ड, मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) द्वारा शुरू किया गया था, जिसका लक्ष्य समाज के ग्रामीण या पिछड़े वर्ग के बच्चो व युवाओं को शिक्षा प्रदान करना था जो स्कूलों के बिना ही सीख और पढ़ सकते हैं.

    NIOS के प्रमुख उद्देश्य क्या हैं?

    • देश के ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को औपचारिक शिक्षा प्रदान करने के लिए जहां स्कूलों की सुविधा नहीं है.
    • ऐसे व्यक्तियों को शिक्षा प्रदान करना जो अपनी बुनियादी शिक्षा पूरी नहीं कर सके.
    • जो स्टूडेंट्स कक्षा 10 या कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा (जो किसी भी अन्य बोर्ड से की हो) में असफल रह गए हो, वे एनआईओएस (NIOS) की ऑन-डिमांड परीक्षा की सुविधा के साथ उसी साल में अपनी कक्षा 10 या कक्षा 12 पूरी कर सकती है.



    NIOS Admission 10th,12th 

    10वीं एवं 12वीं सभी विषय का प्रवेश एवं परीक्षा फॉर्म NIOS ओपन स्कूल के द्वारा भरे
    परीक्षा हर 6 माह अक्टूबर एवं अप्रैल में 10वीं 12वीं फेल विद्यार्थी फेल विषय की परीक्षा के फॉर्म आज ही भरे. NIOS Open School Online Admission/ Registration Admission Open for 10th and 12th Classes. NIOS Online Admission Open for Secondary (10th) & Senior Secondary (12th) Class.
    Mantra MFS100 Biometric Fingerprint Scanner
    New Mantra Mfs110 L1 Fingerprint Scanner
    AEPS Cash Transaction Register
    PayNearby Mini ATM/Card Swipe Machine/POS | Card Swipe for Home and Office | Mini ATM
    Shopping Basket